छठ पर्व को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक, दिए कई निर्देश

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 30 अक्टूबर 2021 : सासाराम : छठ पूजा को लेकर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर छठ घाटों पर छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा, सुगमता एवं सहजता हेतु आवश्यक तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए कई आवश्यक निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया. इस क्रम में जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को सबसे पहले छठ घाटों की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने करने का सख्त निर्देश दिया. इसके बाद सभी घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर सभी घाटों पर समुचित बैरिकेडिंग कराने का सख्त निर्देश दिया. साथ ही साथ पानी में श्रद्धालुओं को बचाव को लेकर गहरे पानी वाले स्थानों पर बैरिकेडिंग करते हुए लाल रस्सी लगाने  सहित घाटो पर गोताखोरों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया.   इसके अलावा डीएम ने अधिकारियों को घाटों पर वॉच टावर स्थापित करने सहित घाट के जल का ट्रीटमेंट/सफाई, चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था आदि व्यवस्थाऐं मुकम्मल करने का सख्त निर्देश दिया. वहीं जिलाधिकारी ने अधिकारियों को छठ पर्व में असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ  आवश्यकतानुसार भीड़भाड़ वाले सभी स्थानों यानी घाटों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना का सख्त निर्देश दिया. इसके अलावा डीएम ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से भीड़ नियंत्रण करने सहित कोविड अनुरूप व्यवहार, मास्क का प्रयोग, यथाशक्य सामाजिक दूरी का अनुपालन कराए जाने का सख्त निर्देश दिया. इसके अलावा डीएम ने जिले के प्रत्येक प्रखंड व शहर में खतरनाक घाटों को चिन्हीकरण करने कर बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया. इस दौरान डीएम ने जिले के सासाराम अनुमंडल में बेदा नहर, नोखा सूर्य मंदिर, बिक्रमगंज अनुमंडल में भलूनी धाम, डेहरी सोन नदी के तट पर झारखंडी मंदिर के समीप चेनारी डैम आदि स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. छठ पूजा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्थाऐं भी सुचारू से होगी. संपर्क मार्ग की मरम्मती होगी. इसके लिए डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को भीड़ भाड से बचाव करने को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था भी सुदृढ़ करनी होगी. साथ ही घाटों के संपर्क पथों की आवश्यक मरम्मती करना अनिवार्य होगा. इसके लिए छठ पूजा समितियों एवं स्थानीय लोगों का आवश्यक सहयोग प्राप्त करना होगा. उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, डीडीसी शेखर आनंद, अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी समीर सौरभ, अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज प्रियंका रानी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डेहरी नवजोत सिमी, अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम मनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिक्रमगंज, सासाराम, सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारी, सभी संबंधित थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network