आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 जुलाई 2022 : सासाराम । बुधवार को जिलाधिकारी , रोहतास, धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में , समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में, कृषि-सांख्यिकी से जुड़े कार्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण, जिलास्तरीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों को दिया गया।

उक्त एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीडीसी, रोहतास, श्री शेखर आनंद, अपर समाहर्ता, श्री चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह, ज़िला सांख्यिकी पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी राजस्व पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी इत्यादि उपस्थित थे।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि कृषि हमारी अर्थव्यवस्था और लोक संस्कृति का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। रकबावार एवं फसलवार कृषि उत्पादकता का सही मेज़रमेंट/गणना करके ही हम फसलवार और क्षेत्रफलवार कृषि उत्पादकता का वैज्ञानिक एवं सटीक तौर पर अनुमान लगा सकते हैं।

जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि कृषि के चारों मौसमों, भदई, अगहनी, रबी एवं गरमा में फसलवार एवं अंचल/हल्कावार उत्पादकता का, वैज्ञानिक आधार पर माप लेने हेतु , विहित प्रपत्रों के साथ यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

ज्ञातव्य है कि यूनिट वार उत्पादकता मापने हेतु प्रत्येक पंचायत में, 5 स्थानों पर ‘क्रॉप कटिंग’ का कार्य कृषि समन्वयक/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी द्वारा किया जाता है।

प्रशिक्षण कार्यशाला में, सभी प्रशिक्षु पदाधिकारी को निर्देश पुस्तिका,समय सारणी, विहित प्रपत्र आदि भी उपलब्ध कराया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम को डीडीसी रोहतास, श्री शेखर आनंद, अपर समाहर्ता, श्री चंद्रशेखर प्रसाद सिंह तथा जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री संजय लाल द्वारा भी संबोधित किया गया।

https://youtu.be/P_MU5gk5YkA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network