प्रधानमंत्री बनने का सपना सात जन्म में पूरा नही होगा : श्रीराम सिंह

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 13 अगस्त 2022 : नौहट्टा। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी इकाई नौहट्टा के द्वारा जनादेश से विश्वासघात के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्रीराम सिंह व संचालन लालबन्दे तिवारी ने किया वक्ताओं ने हाथो में पोस्टर लिए नीतीश कुमार मुर्दाबाद कुर्शी कुमार मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए कहा कि पलटू किसी का नही हो सकता श्रीराम सिंह ने कहा कि इनका प्रधानमंत्री बनने का सपना सात जन्म में भी पूरा नही होगा दारू बालू के नाम पर जनता से उगाही किया जा रहा है पूरे प्रखंड सुखाड़ का दंश झेल रहा है और कुर्शी कुमार प्रधानमंत्री बनने का प्लान कर रहे है जिस जंगलराज के दुहाई दे रहे थे आज पीएम बनने के लालच में उनके साथ बैठ कर पुलाव पका रहे है यह सपना सपना ही रह जाएगा 2014 में नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़े थे बिहार कि जनता ने मात्र दो सीट दिया बिहार विधानसभा में इनकी पलटी के कारण जो सैकड़ो के पार सीट जीतते थे आज इकतालीस पर पहुँच गए बिहार की जनता के साथ जो छलावा किए है 2024 में इनका प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब उतर जाएगा जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष अरुण चौबे ने कहा कि झारखंड व उत्तरप्रदेश में भी मोदी के खिलाफ चुनाव लड़कर देख चुके है सभी सीटों पर जमानत जब्त हो गया 2024 में भाजपा दमखम के साथ उतरेगा और जदयू को खत्म करने का काम करेगा वही गणेश पासवान ने बेरोजगारी के मुद्दे पर नीतीश कुमार को घेरा और कहा कि भ्रष्टाचार की सरकार चलाने के लिए यह गठबंधन किया गया है पूरे बिहार में नलजल फेल है राशनकार्ड नही बनाया जा रहा है जल्द ही सरकार गिर जाएगा भ्रस्टाचार की सरकार ज्यादा दिन तक नही चलेगा वही प्रखंड महामंत्री बबलू पाठक ने कहा कि भाजपा के पास लोभ लालच नही है कुर्शी कुमार महाराष्ट्र का हवाला देते है अगर लालच होता तो मुख्यमंत्री हमारा होता भाजपा सिर्फ बिकास चाहती जिसे बिकास देखना है वह नरेंद्र मोदी को देखे इस बार नीतीश कुमार का पार्टी साफ हो जाएगा इस मौके पर जिला से राकेश सिन्हा संजय तिवारी प्रखंड में भाजपा नेता महेंद्र पासवान भानु प्रताप मिश्रा हरिशंकर मिश्रा नंदमोहन साह गजेंद्र सिंह सुधीर सिंह गुड्डू सिंह कुलदीप चौधरी बेला मिश्रा संजय गुप्ता चाँद चौबे तरुण पांडेय विजय प्रताप सिंह राजू चौबे रविन सिंह मनु पासवान अंगद शर्मा बीरू उरांव राकेश चौबे गोरख चन्द्रवंशी मुकेश मिश्रा नागेंद्र कुशवाहा राणा सिंह लल्लू सिंह रामप्रीत उरांव आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network