उच्च विद्यालय कुरूर के छात्र ने पाया द्वितीय एवं तृतीय स्थान

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 1 सितम्बर 2022 : बिक्रमगंज/रोहतास । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित जिला स्तर पर ओलंपियाड क्विज प्रतियोगिता के आयोजन में ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया । काराकाट प्रखंड के उच्च विद्यालय कुरूर के छात्र अंबर कुमार एवं प्रीतम कुमार ने द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय सहित प्रखंड का नाम रौशन किया है । सूदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हाई स्कूल कुरुर छात्र अम्बर कुमार एवं प्रीतम कुमार ने अपने प्रतिभा का लोहा मनाते हुए उक्त परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त किया है । छात्रों की सफलता पर विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई है । गुरुवार को समारोह का आयोजन कर दोनों छात्रों को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया । विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण प्रसाद सिंह एवं मेंटर प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों छात्र बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं । परीक्षा की तैयारी के दौरान संसाधनों की कमी का कारण बता छात्र प्रतियोगिता में भाग लेना नहीं चाहते थे । लेकिन मेंटल प्रमोद कुमार पांडेय के प्रोत्साहन एवं मदद से छात्रों की गुणवत्ता पूर्ण तैयारी कराई गई । जिससे छात्र उक्त प्रतियोगिता परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त किए । भविष्य में भी विद्यालय परिवार ने उक्त दोनों छात्रों को आर्थिक मदद के अलावे अन्य पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया । अव्वल आए छात्रों को सहपाठियों एवं विद्यालय के शिक्षकों द्वारा उपहार सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network