आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 30 नवम्बर 2022 : नोखा। प्रखंड में कई अधिकारियों ने अलग अलग पंचायत में विभिन्न योजनाओ की सघन जाँच की। जिसमे आंगनबाड़ी, स्कूल ,जन बितरण प्रणाली की दुकान शामिल है। जिसमे कुरी पंचायत में नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ,सिसिरता पंचायत में सहकारिता पदाधिकारी गेन्धारी राम ,कदवा में सहकारिता पदाधिकारी विकाश चन्द्र ,चनकी पंचायत में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार ने सघन जाँच की। जाँच के दौरान पदाधिकारियो की टीम ने स्कूल में मध्यान भोजन शिक्षको की उपस्थिति शौचालय की सफाई पर विशेष रूप से जाँच की। वही आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चो की उपस्थिति में पोषाहार बितरण के बारे में जाँच की। ठण्ड के दौरान छोटे छोटे बच्चो को गरम कपडे पहन कर केंद्र में आने की सलाह दी गई वही जन वितरण प्रणाली के दुकान पर राशन वितरण में उपभोक्ता के साथ सामान्य जनक ब्यवहार करने वजन में सही आनाज देने गरीबो को इस योजना से वंचित नहीं होने के लिए अधिकारिओ ने जाँच के दौरान जनता से भी बात की प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार ने चनकी पंचायत में जाँच के दौरान स्कूल में बच्चो की उपस्थिति शिक्षको से समय से स्कूल आने की सलाह दी इस क्रम में आपूर्ति पदाधिकारी ने जाँच के दौरान स्कूल में बच्चो की क्लास भी ली जिसमे बच्चो के अन्दर छिपी प्रतिभा को उजागर करने के लिए प्रेरित किया कहाँ की संस्कार और संस्कृति सभ्यता पर बच्चों को विशेष जानकारी दिया जाना चाहिए बच्चों ने अधिकारी से मार्गदर्शन पाकर बहुत खुश हुए स्कूल के बाद जन वितरण प्रणाली के दुकान पर अनाज बितरण के दौरान अचानक पहुचे जहाँ सभी लाभुको से अलग अलग बातचीत की जिसमे पौस मशीन में लिंक नहीं आने के कारण अनाज के लिए घंटो इंतजार करने का मामला आपूर्ति पदाधिकारी के सामने लोगो ने उठाया 70 वर्षीय लाभुक राधिका कुंवर ने कहाँ की बबुआ बहुत देर से बैठ के इंतजार के बाद अनाज मिलत बा इस पर आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार ने कहाँ की इसका समाधान बहुत जल्द निकाला जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network