आतंकवाद और नक्सली हिंसा पर लगाम एनडीए सरकार की बड़ी उपलब्धि

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 01 नवम्बर 2021 : पटना। पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि गांधी मैदान ब्लास्ट के समय पीएम नरेन्द्र ने साहस न दिखाया होता, तो भगदड़ में जाती । इस मामले मेअआज  दोषियों को सजा सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल बढ़ाने वाला है।श्री मोदी ने ट्वीट में कहा कि  यूपीए सरकार के दस साल में आतंकियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया था कि आये दिन न केवल देश के किसी न किसी शहर में सीरियल ब्लाट होते थे, निर्दोष लोगों की जान जाती थी, बल्कि 2013 में प्रधानमंत्री-पद के उम्मीदवार और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र भाई मोदी को पटना की सभा में निशाना बनाने की कोशिश की गई थी।   एनडीए सरकार को आतंकवाद और नक्सली हिंसा पर रोक लगाने में बड़ी  सफलता मिली। शारी मोदी ने कहा कि  सात साल में जम्मू-कश्मीर को छोड़ कर देश में कहीं भी आतंकवाको सर उठाने की हिम्मत नहीं हुई।  आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे पर यह मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि है कि आज देशवासी सुरक्षित होकर हर त्योहार मना सकते हैं। उन्होंने कहा कि एनआइए कोर्ट ने पटना सीरियल धमाके में दोषी पाए गए 9 में से 4 को फाँसी और 2 को उम्र कैद की सजा सुना कर आतंकवाद के विरुद्ध कड़ा संदेश दिया है।    यह जांच और सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल बढ़ाने वाला फैसला है। श्री मोदी ने कहा कि  आठ साल पहले गांधी मैदान धमाके के समय सभास्थल पर मौजूद नरेंद्र भाई ने उस दिन अदम्य साहस और सूझबूझ का परिचय दिया था। उन्होंने धमाके की खुफिया सूचना के बावजूद कार्यक्रम स्थगित नहीं किया और विस्फोट के बीच भाषण जारी रखते हुए जनता को एहसास नहीं होने दिया कि कोई आतंकी हमला हुआ था।   यदि विस्फोट की बात से भगदड़ मचती, तो बड़ी संख्या में जानें जा सकती थीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network