कई पुलिस कर्मी घायल,पुलिस के गाड़ी का शीशा फूटा।

विवादो में रहा है इस्लामपुर ,चाणक्य चौक फिर इतनी लापरवाही क्यो ?

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 अगस्त 2021 : जोगबनी(अररिया) : मुहर्रम के जुलूस लेकर सीमा पर आये नेपाल के लोगों द्वारा भारतीय पुलिस पर पथराव किये जाने से कई पुलिस वाले जख्मी हो गये है।मामले की सूचना पर घटना स्थल पहुंचे एसडीएम सुरेन्द्र कुमार अलबेला, एवं डीएसपी रामपुकार सिंह ने पथराव की घटना को संज्ञान में लेते हुए नेपाल के रानी थाना निरीक्षक प्रकाश रावत को कडे शब्दों में दोषी कर कारवाई करने की बात कही।उन्होंने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि जब कोरोना को लेकर भारतीय क्षेत्रों में मुहर्रम पर प्रतिबंध होने के बाद भी नेपाल से जुलूस जबरन भारतीय क्षेत्र में कैसे घुसा एसएसबी आखिर मूकदर्शक कैसे बनी रही ?घटना के समय मजिस्ट्रेट भी नदारद नजर आये?फिलहाल मटियरवा सीमा स्थित चाणक्य चौक पुलिस छाबनी में तब्दील हो गया है।

विवादो में रहा है इस्लामपुर ,चाणक्य चौक फिर इतनी लापरवाही क्यो ?

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवस्थित चाणक्य चौक व इस्लामपुर का विवादों से गहरा नाता रहा है समय समय पर उपद्रवियों के द्वारा दो देशों के सम्बंध को बिगाड़ने का प्रयास होता रहा है पूर्व में भी चाणक्य चौक पर पत्थरबाजी की घटना हो चुकी है वही इस्लामपुर के नेपाल भाग में वार्ड संख्या 17 के दस गज्जा में हो रहे नाले के निर्माण को भारत के तरफ से रोक लगाने पर भी कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में माहौल खराब करने का प्रयास होता रहा है । वही घटनास्थल पर खबर लिखे जाने तक दोनो तरफ के बरिष्ठ अधिकारी के आने का इंतजार किया जा रहा था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network