रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बक्सर/चौगाई- मुरार पंचायत के ग्राम कचहरी सचिव का अपहरण होने का मामला आज दिन पर कौतूहल बना रहा  । इसकी सूचना घरवालों को तब मिली। जब ग्राम कचहरी सचिव विकास पासवान पिता सवरू पासवान उम्र ३० वर्ष गांव पांडेपुर का रहने वाला उसने अपनी मां को दोपहर में घर पे फोन करके बोला कि मां अब मैं नहीं बचूंगा। यह मेरा अंतिम कॉल है। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। इसके बाद परिवार के सदस्य बेचैन हो गए। आनन-फानन में ग्राम कचहरी सचिव के पिता स्वरूप पासवान मुरार थाने पर पहुंच गए। यह बात जंगल में आग की तरह पूरे पंचायत में फैल गई। पहले से ही थाने पर मुरार पंचायत के सरपंच रामु प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए। जैसे ही मुरार थाने में पंचायत सचिव के अपहरण की  सूचना दी गयी। मुरार थाने के प्रभारी ने अपने वरीय पदाधिकारियों को भी इसकी सूचना दे दी। मौके पर डीएसपी केके सिंह भी पहुंच गए। वही इस संबंध में जानकारी देते ग्राम कचहरी सचिव विकास पासवान के पिता सवरू पासवान ने बताया कि हमारा बेटा 10:00 बजे ग्राम कचहरी मुरार में जाने के लिए तैयार हुआ।  मैं ही अपने पुत्र को मुरार ग्राम कचहरी में छोड़ने के लिए साईकिल से जा रहा था। तब तक रास्ते में गांव के एक व्यक्ति जो कि पीडीएस डीलर का काम करते हैं। उनका पुत्र हमारे बेटे यानी ग्राम कचहरी के सचिव को मोटरसाइकिल पर बैठा करके मुरार छोड़ने की बात कही। मैं भी संतुष्ट हो गया कि गांव ही का एक व्यक्ति मेरे बेटे को लेकर के जा रहा है। लेकिन पांडेपुर और बंजरिया मोड़ के पास ग्राम कचहरी सचिव इस मोटरसाइकिल से उतर गए। उन्होंने कहा कि हमें कोरानसरैया जाना है। जिसके बाद कुछ लोगों ने देखा कि पहले से खड़ी वहां पर एक टेंपो में सवार होकर  ग्राम कचहरी सचिव निकले। उसके आधे घंटे बाद ही सचिव ने अपने घरवालों को फोन किया। सचिव रो रो कर अपनी मां से इस संबंध में जानकारी देने लगा की मां मैं अब नहीं बचूंगा। वहीं इस मामले को लेकर ग्राम कचहरी सचिव की पत्नी देवी का रो रो कर बुरा हाल है।  बताते चले कि सचिव के दो छोटी-छोटी लड़कियां जो कि 5 साल की है और 2 साल की उम्र की लड़कियां भी अपने पापा की राह थाने में बैठे बैठे देखती रही। वही मौके पर थाने में पहुंचे डीएसपी के के सिंह कॉल डिटेल निकालने लगे। इसका मकसद यह रहा कि अंतिम  कॉल कहा और किससे बात हुआ था।डीएसपी के के सिंह ने बताया कि हम लोग बहुत नजदीक पहुंच चुके हैं। जल्द ही इस मामले का पटाक्षेप कर देंगे।वही एसपी ने बताया कि परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई है मामले को लेकर पुलिस गम्भीर है।रिकवरी करने की प्रक्रिया जारी है। वहीं कुछ लोग ऐसा भी कहते नजर आए कि इसमें राजनीतिक षड्यंत्र भी हो सकता है। राजनीति के तहत ऐसा किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network