रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 अक्टूबर 2021 : पटना ।  बिहार विधान परिषद् के  सभापति  अवधेश नारायण सिंह के द्वारा आज संघ लोक सेवा आयोग में प्रथम स्‍थान पाने वाले बिहार के कटिहार जिला के  शुभम कुमार को परिषद् स्थित सभागार में बिहार विधान परिषद् का प्रतीक चिन्‍ह एवं शॉल सम्‍मान स्‍वरूप भेंट किया। कार्यक्रम के दौरान  सभापति  ने कहा कि  शुभम कुमार ने बिहार का नाम गौरवान्वित किया है। एक साधारण परिवार से होते हुए शुभम ने UPSC की परीक्षा में पहला स्‍थान प्राप्‍त किया जो कोई साधारण बात नहीं है। सभापति  ने डा. रंजीत कुमार की फेसबुक लाइन को याद करते हुए कहा कि बुराईयां सब में है, लेकिन कोई छिप जाता है तो कोई छप जाता है।  पंचातयती राज निदेशक डा. रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि जमीं सलाम करें आसमां सलाम करे कुछ काम करो ऐसा ऐ दोस्‍त, कि सारा जहां सलाम करें। शुभम के पिताजी ने अभिभावको को कहा कि आप अपने बच्‍चों पर अपनी मर्जी न थोपे। उन्‍हें जो जिन्‍दगी में करना है उसे करने दे ताकि वो दिल से अपनी मं‍जिल तय कर सके। जब हमारे बच्‍चे छोटे होते है तो उन्‍हें अधिक से अधिक प्‍यार दे ताकि कभी ये मलाल न रहे कि आपने उनके प्‍यार में कोई कमी की है। साथ ही जब वो पढ़ाई करने वाले हो जाये तो आप एक गुरू बन जाये। और जब वे बड़े हो जाये तो एक दोस्‍त बन जाये ताकि उन्‍हें आप सही राह दिखा सके। अभिनंदन समारोह में  स्वास्थ्य मंत्री  मंगल पांडेय,  पंचायती राज मंत्री  सम्राट चौधरी, सदस्य  रामचंद्र पूर्वे, विरेन्‍द्र नारायण यादव,  कुमुद वर्मा,  रामवली सिंह,  संजीव कुमार सिंह,  संजय पासवान,  रामवचन राय,  राजेन्‍द्र प्रसाद गुप्‍ता,  रामईश्‍वर महतो,  रोजीना नाजिश, पंचायती राज निदेशक डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह,  शुभम कुमार के माता पिता, बिहार विधान परिषद के सचिव  विनोद कुमार, पदाधिकारीगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network