रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 अप्रैल 2021 : पटना : मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शनिवार को ही अधिकारियों ने हाईलेवल बैठक की है. सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी मौजूद थे. बैठक में ये तय किया गया कि तेजी से बिहार के अस्पतालों में खाली पड़े पदों पर नियुक्ति की जायेगी.  गौरतलब है कि बिहार में डॉक्टरों से लेकर स्वास्थ्यकर्मियों के 75 फीसदी पद खाली पड़े हैं. राज्य सरकार ने पिछले साल विधानसभा में ये जानकारी दी थी कि बिहार में डॉक्टरों के कुल स्वीकृत पद 10609 हैं. जिसमें से 6437 पद रिक्त हैं. यानि बिहार में डॉक्टरों के करीब 61 प्रतिशत पद खाली पड़े हैं. सिर्फ डॉक्टर के ही नहीं बिहार में पारा मेडिकल स्टाफ़ और नर्सों की भी भारी कमी है. सूबे में स्टाफ़ नर्स ग्रेड के कुल 14198 स्वीकृत हैं, लेकिन सिर्फ 5068 नर्सें काम रही हैं. उधर, एनएनएम नर्स के भी 10 हज़ार से अधिक पोस्ट ख़ाली हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network