आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 जनवरी 2022 : सिमराहा (अररिया) । फ़ारबिसगंज प्रखण्ड के सिमराहा थाना क्षेत्र के बारा मानिकपुर से सिमराहा जानेवाली रास्ते में वृक्ष से लटके एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने पेड़ से लटके एक व्यक्ति का शव देखा । पेड़ से लटके शव मिलने की खबर सुनकर काफी लोग जमा हो गया । सुचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची सिमराहा पुलिस शव को कब्जे में ले लिया । शव की शिनाख्त बथनाहा थाना क्षेत्र के सोनापुर वार्ड नंबर 14 के चकोरवा निवासी पाचु ठाकुर के 35 वर्षीय पुत्र सुबोध शर्मा के रूप में की गई है ।

https://youtu.be/pBmhsXhWq4I

बताया जाता है कि मृतक सुबोध की शादी नेपाल में तकरीबन पांच वर्ष पूर्व जूली देवी से हुआ था । वह तीन बच्चे के पिता भी थे । मृतक सुबोध शर्मा की पत्नी जूली देवी गर्भवती अवस्था में हैं । ससुराल में पति से अनबन रहने के कारण कुछ दिनों से जुली देवी अपने बहन के घर सिमराहा कालाॅनी स्थित बारा गांव में रहती थी । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सुबोध दो दिन पूर्व अपनी पत्नी एवं बच्चों से मिलने बारा गांव अपने साढ़ू सलेन्दर शर्मा के घर आया था ।मंगलवार की रात भोजन करने के बाद सब लोग सोने चले गए । सुबह सुबोध शर्मा कहीं दिखाई नहीं पड़ा । काफी खोजबीन की गई । इसी क्रम में ग्रामीणों द्वारा पता चला कि सिमराहा जाने वाली रास्ते में वृक्ष से फांसी पर लटका एक शव लोगों ने देखा है । आनन फानन में लोगों का हुजूम वहां उमड़ पड़ा । फिर पता चला कि फांसी पर लटका वह सुबोध शर्मा का ही शव है । घटना की सूचना मृतक के पिता को सोनापुर स्थित चकोरवा भी दिया गया ।

पुलिस द्वारा शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दी गई है । वहीं मृतक सुबोध शर्मा की पत्नी जुली देवी ने घटना के संबंध में बताया कि उनके पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहता था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network