रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 नवम्बर 2021 : पटना: कोरोना काल में दो साल बाद मंगलवार को बिहार जगमग हो उठा। इस बार छठ महापर्व पर महा तैयारी है। पूरे सूबे में घाटों से लेकर घरों तक को सजाया गया है। शाम में खरना शुरू है, लोग एक-दूसरे के घर जाकर प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।

पटना समेत तमाम शहरों और गांवों में लोग तैयारियों में जुटे हैं। वहीं, प्रशासन के लिए भी दोनों दिन इंतजाम करना काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। शहर में हर तरफ खरीदारों की भीड़ लगी है। इस वजह से हर तरफ जाम लगा है। बुधवार को अस्ताचलगामी सूर्य और गुरुवार को उदयागामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।

महापर्व में संभावित आपदा की रोकथाम के लिए छठ घाटों पर पटना सहित विभिन्न जिलों में NDRF और SDRF के 1002 जवान तैनात रहेंगे। वे लगातार घाटों पर व घाटों के पास मोटर बोट से निगरानी करेंगे। आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने सभी जिलों के DM को छठ पर्व के दौरान नदी में निजी नाव का परिचालन बंद करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि पटना के घाटों पर बोट एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई। 13 घाटों पर मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है।

https://youtu.be/autncYse0B0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network