आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 15 जनवरी 2022 : भभुआ : मोहम्मद जमा खान, मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग , बिहार सरकार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 219 पर चांद वं भभुआ में बाईपास का निर्माण होगा, मोहनिया- भभुआ- चैनपुर – चांद निर्माण की स्वीकृति दे दी है, अब शीघ्र इन योजनाओं का स्वीकृत्यादेश और निविदा निर्गत की जाएगी मंत्री जमा खान ने कहा कि इन परियोजनाओं पर 194 करोड़ रुपए खर्च होंगे, एन एच 219 बिहार के मोहनिया में एन एच -2 से निकलकर भभुआ – चैनपुर- चांद होते हुए उत्तर प्रदेश के चंदौली मे एन एच -2 मे जाकर मिलती है, वर्तमान परियोजना 219के चांद पेट्रोल पम्प से उ०प्र० बोडर तक 6,40 कि मी0, साथ-साथ 2,40 कि मी0 चांद बाईपास(भाया – मानव भारती स्कूल की शटे चांद बाजार से पहले पेट्रोल पंप से उत्तर पेट्रोल पंप के पास तक बाईपास ) एवम 7,35 कि मी0 भभुआ बाईपास,( भाया – बाबूरा, सिकठी ,दतियावा ,बेतरी बाईपास होगा ,मंत्री ने कहा की एन एच 219 आए दिन चांद एवम भभुआ मे जाम की समस्या कायम रहती हैं, बाईपास बनने से नागरिकों को सुगम यातायात और दोनों जगह पर जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी मंत्री जमा खान ने कहा कि आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी एवं पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन जी को मेरे तरफ से एवं कैमूर की जनता के तरफ से आभार प्रकट करता हूं| मंत्री जमा खान ने नितिन नवीन जी से उनके निवास पटना मिलकर उनको धन्यवाद दिए और नितिन नवीन जी ने माननीय मंत्री जमा खान जी को भरोसा दिलाया कि कैमूर एवं चैनपुर के विकास के लिए आगे भी योजनाओं का निर्माण कराने में हर संभव मदद किया जाएगा |

https://youtu.be/pBmhsXhWq4I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network