आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 जनवरी 2022 : हैदराबाद : अगामी 11 फरवरी बिहार बक्सर से चल कर तेलंगाना राज्य के हैदराबाद में पहुंच रहे हैं परम पूज्य गुरुदेव भगवान श्री लक्ष्मी प्रपन्न जियर स्वामी जी महाराज आप सभी सनातन धर्म के भक्तों से अनुरोध है कि स्वामी जी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करें।

100 करोड़ में तैयार हुई आचार्य रामनुजाचार्य की सबसे बड़ी प्रतिमा , पूरे प्रोजेक्ट की लागत 1400 करोड़ ।

हैदराबाद में स्थापित की गई आचार्य रामानुजाचार्य की यह प्रतिमा दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी बैठी हुई प्रतिमा है , जिसे बनाने में 9 महीने का वक़्त लग गया ।

स्वामी रामनुजाचार्य की विशालकाय प्रतिमा का लोकार्पण देश के पीएम नरेंद्र मोदी इसी साल फरवरी में करेंगे , इस स्टैचू के साथ 108 मंदिर का निर्माण किया गया है , इसी के साथ आचार्य रामनुजाचार्य की एक छोटी प्रतिमा भी बनाई गई है जिसमे 120 किलो सोने का इस्तेमाल किया गया है । इस जगह को स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी ( Statue of Equality ) नाम दिया गया है . इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में 1400 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं ।

https://youtu.be/pBmhsXhWq4I

स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी को शास्त्रों के तहत बनाया गया है स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी को बनाने में 18 महीने का समय लगा है , इसके लिए मूर्तिकारों ने कई डिज़ाइन तैयार किए और उनकी स्कैनिंग करने के बाद सबसे बेस्ट मूर्ति को विशाल रूप दिया गया । इस प्रतिमा की ऊंचाई 108 फ़ीट है , जबकि प्रतिमा में लगे त्रिदण्डम की उंचाई 138 फ़ीट है । टोटल प्रतिमा की हाइट 216 फ़ीट है । आचार्य रामानुजाचार्य की प्रतिमा में 5 कमल पंखुडिया , 27 पद्म पीठम , 36 हाथी , और प्रतिमा तक पहुंचने के लिए 108 सीढिया बनाई गई हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network