रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 01 अप्रैल 2021 : नोखा। प्रखंड क्षेत्र में 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को कोरोना टीका लगाया जाएगा। इससे पहले 45 वर्ष से अधिक आयु वाले गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोग ही टीका लगवाने के पात्र थे। उक्त बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी रामजी पासवान ने प्रखंड कार्यालय में आयोजित प्रखंडस्तरीय बैठक के दौरान कर्मियों के बीच कहीं। बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शशिकांत प्रभाकर, ईओ बसन्त कुमार , स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव रंजन कुमार सहित शिक्षा एवं बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका के अलावे कार्यपालक सहायक एवं विकास मित्र मौजूद थे। बीडीओ रामजी पासवान ने कहा कि क्षेत्र में कोरोना ने फिर से अपना आक्रामक रूप दिखाना आरंभ कर दिया है। सभी विकास मित्र, कार्यपालक सहायक एवं बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका अपने अपने स्तर से 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को जागरूक कर उन्हें टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करें। प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरॉव, पंचायत सरकार भवन श्रीखिण्डा,पंचायत सरकार भवन सिसिरता,में टीकाकरण का कार्य प्रारंभ है। 01 अप्रैल से 45 वर्ष के ऊपर उम्र के लोगों को इन केंद्रों पर टीका लगाया जायेगा।

कोविड के बढ़ते प्रकोप के बाद विभाग ने लिया निर्णय

बीडीओ ने बैठक में शामिल शिक्षा विभाग के बीआरपी ददन सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को वैक्सीनेशन कराना अनिवार्य है। जो शिक्षक ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत हैं, वे पंचायतस्तर पर लगनेवाले शिविर में तथा जो शहरी क्षेत्र में हैं, वे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करेंगे। बिना वैक्सीनेशन कराए शिक्षकों के विद्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। सभी शिक्षक अविलंब इसे आवश्यक समझ इसका अनुपालन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network