रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 मई 2021 : सासाराम। बिहार सरकार ने सोमवार को 25 मई तक जारी लाकडाउन का पुनः सात दिनों तक विस्तारित किए जाने की घोषणा कर दी है। जिसको ध्यान में रखते हुए कोविड-19 गाइडलाइन के सख्त अनुपालन के उद्देश्य से जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिए।

अधिकारियों को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में लाकडाउन के सख्त अनुपालन के साथ-साथ वैक्सीनेशन एवं कोविड-19 टेस्ट में गति लाने का हर मुमकिन प्रयास करते रहे। जिले के सभी डेडिकेटेड कोविड-19 हेल्थ केयर सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर, मरीजों के लिए दवाई एवं बेड पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिसको लेकर आम लोगों के माध्यम से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। लिहाजा इसे बरकरार रखना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए जिला से लेकर पंचायत स्तर तक टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करते रहें तथा वैक्सीनेशन के दौरान प्रोटोकॉल एवं स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन का भी अनुपालन सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि जिले के विभिन्न जगहों पर संचालित सामुदायिक किचनों में बच्चों के लिए दूध की भी व्यवस्था की गई है। जहां भोजन की गुणवत्ता के साथ-साथ साफ सफाई पर भी सतत निगरानी बनाए रखें। जिले में कोविड संक्रमण टेस्ट समानांतर गति से लगातार चलती रहनी चाहिए तभी कोरोनावायरस संक्रमण के चेन को तोड़ने में कामयाबी मिल सकेगी। वहीं आम लोगों से भी डीएम ने अपील करते हुए कहा कि जिलेवासी सरकारी पाबंदियों का पालन कर जिला प्रशासन को सहयोग करें तथा बहुत जरूरी रहने पर हीं घर से बाहर निकलें।

विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उपविकास आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार, वरीय उप समाहर्ता चेत नारायण राय, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आरकेपी साहू, डीपीआरओ प्रवीण चंदन सहित तीनों अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network