रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 01 अप्रैल 2021 : बिक्रमगंज । प्रखंड काराकाट के मुख्यालय गोडारी के सभागार भवन में गुरुवार को बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की अध्यक्षता में कोविड- 19 वैक्सिनेशन को लेकर जीविका दीदियों के बैठक आहूत की गई । बैठक के दौरान बीडीओ ने जीविका दीदियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में कोविड-19 वैक्सीन का टिका लगाया जा रहा है । जिनका उम्र 60 वर्ष से ऊपर एवं 01 अप्रैल से 45 वर्ष एवं उससे ऊपर के ब्यक्तियों को दिया जा रहा है । जिसमें सभी जीविका अपने संबंधित पंचायतों में सहयोग कर के वैक्सीन दिलवाए । बीडीओ ने कहा कि यह वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है । इसमें किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नही है । मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक कौशलेंद्र शर्मा , यूनिसेफ परमीत कुमार , बीपीएम जीविका पंकज प्रियदर्शी ,सीसी चंचल कुमारी , प्रियंका कुमारी ,गीता कुमारी , रेखा , जयप्रकाश , अनिता , शिला , रीता , शिक्षक अनिल कुमार पासवान सहित प्रखंड के सभी पंचायतों के जीविका दीदी उपस्थित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network