स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कई दिशा निर्देश जारी

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 जनवरी 2022 : सासाराम। कोविड 19 की तीसरी लहर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उठाए जा रहे प्रभावी कदमों की समीक्षा के मद्देनजर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक के दौरान डीडीसी ने कहा कि फ्रंटलाइन एवं हेल्थकेयर वर्कर्स को प्रीकॉशन डोज दो दिनों के अंदर शत प्रतिशत लगवाया जाए तथा संबंधित अधिकारी सभी आंगनवाड़ी सेविका व सहायिकाओं का भी वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें। अन्यथा बूस्टर डोज नहीं लेने वाले सभी अधिकारी एवं कर्मियों के अगले माह के वेतन निकासी पर रोक लगा दिया जाएगा। उन्होंने टीकाकरण अभियान की विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए 60 वर्ष से अधिक उम्र के आम नागरिकों के वैक्सीनेशन में भी तेजी लाने का निर्देश जारी किया है तथा डीक्यूएसी समिति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर आर के पी साहू, डीपीएम अजय कुमार सहित जिले के सभी एमओआईसी मौजूद रहे।

https://youtu.be/pBmhsXhWq4I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network