रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जिले में गुरुवार को 16410 कोविड वैक्सीन का डोज आया. जिसका भव्य स्वागत स्वास्थ्य विभाग ने तिलक एवं आरती लगाकर किया| इसके बाद सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार ने फीता काटकर वैक्सीन को आईएलआर में रखा| मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. के पी साहु, यूनिसेफ़ के एस एम सी असजद इकबाल सागर सहित एसीएमओ, डीआईओ, डीपीएम, डीपीसी, वीसीसीएम,यूएनडीपी,डीटीएल केयर, बीएचएम,एएनएम आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे| इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि उक्त संख्या में कोविड वैक्सीन की डोज आ चुकी है| प्रथम फेज में जिले के 13 हजार चार सौ 38 स्वास्थ्य कर्मचारियों व पदाधिकारियों को कोविड-19 संक्रमण की टीका दी जाऐगी| इसमें सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों व पदाधिकारियों की संख्या 10 हजार 21 एवं तीन हजार चार सौ 14 प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मचारी को वैक्सीन दी जाएगी| स्वास्थ्य विभाग सक्रिय होकर इसकी तैयारी पुरी कर ली है| उन्होंने कहा कि टीकाकरण के कार्य योजना, संचार योजना, प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण ग्राम/प्रखंड तथा जिला स्तर पर तैयारियां ससमय की जा रही है| सिविल सर्जन ने कहा कि 16 जनवरी को कोविड-19 टीकाकरण वैक्सीन देने का शुभारंभ की जाएगी| इसके लिए जिले के मुख्य नौ अस्पतालों को चिन्हित किया गया है| उन्होंने कहा कि प्रथम फेज में सदर अस्पताल सासाराम, पीएचसी सासाराम, बिक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल, डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल, जमुहार स्थित एनएमसीएच, सीएचसी चेनारी, सीएचसी काराकाट सीएचसी करहगर, पीएचसी शिवसागर में कोविड-19 की टीका दी जाऐगी| इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है| सिविल सर्जन ने जिले में कोविड वैक्सीन की डोज आने के बाद इसे को सुरक्षित नये आईएलआर में रखा गया| वैक्सीन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्लस दो से प्लस आठ डिग्री सेल्सीयस तापमान में सुरक्षित रखी गई है| इसके लिए 15 डीप फ्रीजर, 12 आइस लाइन्ड रेफ्रिजेरेटर की आपूर्ति राज्य स्तर से पहले से की गयी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network