संक्रमण के खिलाफ प्रभावी कदम उठाते हुए डीएम ने जारी किए कई दिशा निर्देश

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 जनवरी 2022 : सासाराम। कोविड 19 की तीसरी लहर में जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे प्रभावी कदमों की समीक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रतिदिन बैठकों का दौर जारी है तथा सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी आरके पी साहू सहित कोविड 19 मोनिटरिंग हेतु बनाये गए सभी जिलास्तरीय नोडल पदाधिकारीयों को प्रत्येक दिन नए नए निर्देश जारी किए जा रहे हैं। ताकि जिले में संक्रमण के प्रसार को अधिक से अधिक रोका जा सके। शुक्रवार को भी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर डीएम ने संक्रमण के खिलाफ प्रभावी कदम उठाते हुए 14 एवं 15 जनवरी को सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाने एवं अभियान का दैनिक प्रतिवेदन गोपनीय शाखा को उपलब्ध कराने का निदेश दिया है। 15 से 18 वर्ष के युवाओं के वैक्सीनेशन में तेजी लाने हेतु जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को बीईओ एवं एमओ आईसी के साथ संयुक्त बैठक आयोजित करने का निर्देश जारी करते हुए डीएम ने कहा कि टीकाकरण में पीछे चल रहे प्रखंडों क्रमशः बिक्रमगंज, सासाराम, काराकाट एवं डेहरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी व्यक्तिगत स्तर पर समीक्षा कर शीघ्र लक्ष्य प्राप्ति करें। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा सभी कोरोना संक्रमितों का फॉलो अप लेते हुए एवं उनके उपचार व रिकवरी की स्थिति से अवगत होकर तत्सम्बन्धी प्रतिवेदन प्रतिदिन संध्या को उपस्थापित करें तथा संक्रमितों के यहां एएनएम का विजिट भी सुनिश्चित किया जाए। एचआईटी अथवा होम आइसोलेशन ट्रैकिंग एप की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एचआईटी एप से जिले की सभी एएनएम को टैग करें। जिससे अपने घर में रह रहे संक्रमितों को विजिट कर उनका स्वास्थ्य प्रगति रिपोर्ट संबंधित एप पर अपलोड किया जा सके। वहीं डीएम ने विद्यालयी शिक्षा ग्रहण कर रहे 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को वैक्सीन की प्रथम खुराक तथा आगामी सोमवार तक सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को बुस्टर डोज देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जो कर्मी बुस्टर डोज संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करेंगे उन्हें जनवरी माह का वेतन नहीं दिया जाएगा। इस दौरान डीएम ने बताया कि जिले में कोविड जांच के आधार पर संक्रमण दर सिर्फ एक प्रतिशत के आसपास आंकी गई है। लेकिन फिर भी लोगों को सतर्कता एवं सावधानी आवश्यक रूप से बरतनी होगी।

https://youtu.be/pBmhsXhWq4I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network