सासाराम : कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी को लेकर से राज्य स्वास्थ्य समिति.बिहार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्याम से दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित की गयी| प्रशिक्षण में मुख्य रूप से कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं सरकारी विभाग तथा सहयोगी संस्थाओं की भूमिका पर प्रशिक्षित किया गया. इस कोविड-19 टीकाकरण प्रशिक्षण में कार्यकारी निर्देशक मनोज कुमार, राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एनके सिन्हा, यूनिसेफ के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ सय्यद हुब्बे अली ने जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी से संबंधित कई अहम जानकारी दी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिले की ओर से सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार, एसीएमओ डॉ. केएन तिवारी, ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. आरकेपी साहू, डीपीएम अजय कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी असजद इकबाल सागर, डब्ल्युएचओ के एसएमओ डॉ. अफाक आमिर, यूएनडीपी के विसीसीएम मो. हाशिम, केयर के कार्तिक एवं दिलीप मिश्रा अदि उपस्थित थे|इस बाबत सिविल सर्जन ने बताया की उक्त वरीय पदाधिकारियों द्वारा जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में स्क्रीन एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित कई जानकारी दी गई| यह प्रशिक्षण 18 दिसंबर तक चलेगी. इस प्रशिक्षण के बाद जिला स्तर के पदाधिकारी एवं सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि के द्वारा प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी एवं टीकाकर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network