आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 अगस्त 2022 : नई दिल्ली । जेईई एडवांस की परीक्षा हेतु पंजीकरण के लिए समय सीमा बढ़ा दी गई है। अब छात्र 12 अगस्त की रात 8 बजे तक परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। छात्रों को पंजीकरण करते समय बेवसाइट पर अपने दस्तावेज और परीक्षा केंद्र के शहर का विकल्प अपलोड करना होगा। गौरतलब है कि जेईई मेंस का फाइनल रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। जेईई मेंस में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र अब जेईई एडवांस की परीक्षा देगें। जेईई एडवांस में अच्छी रैंक हासिल करने वाले छात्रों को देशभर के आईआईटी संस्थानों समेत देश के विख्यात इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला मिलेगा।

जेईई एडवांस की परीक्षा 28 अगस्त को होनी है। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और सेकंड शिफ्ट 2 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक होगी। टेस्ट का समय 3 घंटे है।

आईआईटी बॉम्बे द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, पहले जेईई एडवांस परीक्षा के पंजीकरण की अंतिम तिथि 11 अगस्त थी। हालांकि अब यह समय सीमा बढ़ा दी गई है। अब छात्र 12 अगस्त की रात 8 बजे तक पंजीकरण कर सकेंगे। जेईई एडवांस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 23 अगस्त को जारी किए जांएगे। 28 अगस्त को परीक्षा होने के बाद 3 सितंबर को परीक्षा की प्रोविजनल ‘आंसर-की’ जारी की जाएगी। वहीं 11 सितंबर को जेईई एडवांस का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार 8 अगस्त को जेईई (मेंस) के दोनों सत्रों का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। जेईई (मेंस) के फाइनल रिजल्ट में कुल 24 छात्रों ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इससे पहले पिछले महीने जारी किए गए जेईई (मेंस) के पहले सत्र में कुल 14 छात्रों ने शत प्रतिशत अंक हासिल किए थे। जेईई (मेंस) के पहले और दूसरे सत्र में कुल मिलाकर 9 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network