हिन्दी दिवस पर संत पॉल स्कूल में यहाँ के विद्यार्थियों ने नामचीन कवियों की वेष -भूषा में कविता पाठ किया

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 14 सितम्बर 2021 : सासाराम । यहाँ की शैक्षणिक संस्था संत पॉल स्कूल के वातानुकूलित प्रेक्षागृह में मंगलवार को हिन्दी दिवस की धूम रही। विद्यालय की प्राचार्या आराधना वर्मा के मार्गदर्शन में यहाँ पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं ने हिन्दी साहित्य को आम जनमानस तक पहुँचाने वाले विभिन्न नामचीन कवियों के वेषभूषा में सजा- धज कर कई कविताओं का पाठ किया। जिसमें हरिवंश राय बच्चन की मधुशाला, सुभद्रा कुमारी चौहान की खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी, माखन लाल चतुर्वेदी की पुष्प की अभिलाषा सहित मैथिली शरण गुप्त, रामधारी सिंह दिनकर, अमृता प्रीतम, सविता पाटिल, आशुतोष राणा, सूरदास आदि की कविताओं का पाठ कर खूब वाह वाही बटोरी।

कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा ने विद्यार्थियों को शुद्ध- शुद्ध हिन्दी बोलने, लिखने एवं पढ़ने पर बल दिया। डॉक्टर वर्मा ने कहा कि हिन्दी हमारी सिर्फ़ मातृभाषा ही नहीं बल्कि यह राष्ट्र भाषा भी है। इसके महत्व को समझते हुए हमें हिन्दी के प्रचार-प्रसार पर भी ध्यान देना होगा। प्राचार्या आराधना वर्मा ने विद्यार्थियों को हिन्दी साहित्य में उल्लेखनीय योगदान देनेवाले कवियों, साहित्यकारों, लेखकों की जीवनी पर चर्चा करते हुए हिन्दी के मान को बढ़ाने पर जोर दिया। विभिन्न नामचीन कवियों की वेशभूषा में आकर उनकी रचनाओं के पाठ करने वाले विद्यार्थियों में मयंक, रौनक,मनीष, कृतिका सुहानी, रोहित, माहविश, साकिब, ध्रुव, हिमांशु, संस्कृति श्रीवास्तव, सगुफ्ता, अनुष्का, पारूल, फरहान अली, ख्याति गुप्ता, दिव्यांका, अराध्या, अविका चमड़िया, आवृत्ति चमड़िया, समृद्धि, प्रीयल, अंशु, ॠचा, प्रज्ञा, मानसी, आफिया, सान्वी मल्होत्रा, व्यंक्टेश त्रिवेदी, शिवम, प्रिंस एवं आलिया ने भावपूर्ण कविता पाठ कर खूब वाह वाही बटोरी। हिन्दी दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं का भरपूर योगदान रहा। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के सचीव एवं जूनियर संत पॉल स्कूल की प्राचार्या वीणा वर्मा एवं प्रबंधक रोहित वर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network