रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 अप्रैल 2021 : सासाराम : शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने गुरुवार को स्थानीय डीईओ कार्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने शिक्षक शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के नये भवन का भी जायजा लिया। इस दौरान प्रधान सचिव ने कहा कि प्रशिक्षण संस्थान का भवन मानक के अनुरूप नहीं बना है। पूरे कार्य की जांच के लिए मुख्य अभियंता के नेतृत्व में एक टीम बनाई जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे, उनपर कार्रवाई की जाएगी। लगभग डेढ़ बजे पहुंचे प्रधान सचिव पहले डीईओ के कार्यालय पहुंचे। जहां-तहां बंडल बना रखी गई संचिकाओं को देख डीईओ समेत विभाग के अन्य अधिकारियों पर भड़क उठे तथा उन्हें जमकर फटकार लगाई। उनके साथ मौजूद डीएम धर्मेंद्र कुमार भी कार्यालय की कार्य पद्धति देख अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई। प्रधान सचिव ने कहा कि शिक्षक शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) का नया भवन अनुश्रवण के अभाव में मानक के अनुरूप नहीं बना है। जिसकी जांच मुख्य अभियंता के नेतृत्व में एक टीम बनाकर कराई जाएगी। इसमें जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई होगी। चार दिन पूर्व कोचिंग संस्थान को बंद कराने को लेकर असामाजिक तत्वों व छात्रों द्वारा शहर में की गई तोड़-फोड़ व आगजनी के मामले में उन्होंने डीएम से विस्तार से चर्चा की। उनके द्वारा कोचिंग संस्थानों के विरूद्ध इस मामले में की गई कार्रवाई को संतोषजनक बताया। स्कूलों में मास्क उपलब्धता पर उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी मास्क का उपयोग है, जिससे कि कोरोना महामारी के फैलने से रोका जा सके। इसके प्रति अभिभावकों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने बच्चों को मास्क पहनाकर ही बाहर निकलने की आदत डालें। निरीक्षण के वक्त डीईओ संजीव कुमार, डीपीओ लेखा-योजना सह प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य मानवेंद्र कुमार राय, डीपीओ समग्र शिक्षा राघवेंद्र प्रताप सिंह, सदर एसडीएम मनोज कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network