प्राचार्य ने कुलपति को पत्र भेज निराकरण की लगाई गुहार

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 28 नवम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास) : वीर कुवंर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों में स्नातक कला , विज्ञान एवं वाणिज्य खण्ड के सत्र 2021-24 में शेष बच्चे हुए सीटों पर ऑन स्पॉट नामांकन में तकनीकी कठिनाई होने से महाविद्यालय प्रशासन खासे परेशान है । इन्दु-तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार सिंह ने कुलपति को पत्र लिख तत्काल इसका समाधान किये जाने की मांग की है । उन्होंने कहा है कि नामांकन के लिए विश्वविद्यालय द्वारा दो बार तिथि निर्धारित की गई । दोनों बार ही तकनीकी कारणों से नामांकन नहीं हो सका । छात्र – छात्राओं एवं अभिभावकों से शिकायत मिल रही है कि इंटरनेट चलाने वाले उनका आर्थिक शोषण कर रहे हैं । पहले आओ-पहले पाओ के नाम पर 500 से 1000 रुपए की मनमानी उगाही कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के पोर्टल को 2-3 घंटे के बजाये 12-24 घंटे के लिए खोला जाय या ओपेन ऑफर लेटर निर्गत किया जाय तो यह परेशानी दूर हो सकती है । क्योंकि सभी महाविद्यालय की विषयवार रिक्तियां विश्वविद्यालय के पोर्टल पर पूर्व में ही डाल दिया गया है । उसके अनुसार ही नामांकन लेना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network