रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 26 सितम्बर 2021 : दिनारा : रोहतास क्षेत्र स्थित बी एन कॉलेज इंदौर ,के इतिहास विभाग के प्राध्यापक ,लेखक, शिक्षाविद एवं साहित्यकार डॉ सरोज कुमार गुप्ता को बेटी फाउंडेशन महाराष्ट्र की ओर से शिक्षा एवं अध्यापन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय शिक्षक रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।डॉ सरोज कुमार गुप्ता को इस सम्मान से सम्मानित किए जाने पर शाहाबाद प्रक्षेत्र के बुद्धिजीवियों, शिक्षकों एवं शिक्षाविदों में खुशी की लहर व्याप्त है। साथ ही उन्होंने इस पुरस्कार को शाहाबाद प्रक्षेत्र सहित बिहार को गौरवान्वित करने वाला सम्मान बताया है। विदित कि इससे पूर्व भी शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए डॉक्टर गुप्ता को महर्षि वेदव्यास अवार्ड सहित कई पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है ,जिसमें राजभाषा अनुदान पुरस्कार सहित एनएसएस अवॉर्ड भी शामिल है। एक पत्रकार के रूप में लेखन की शुरुआत करने वाले डॉ सरोज कई पुस्तकों के लेखक भी हैं ।इनकी सर्वोत्कृष्ट रचना भारतीय नारी कल आज और कल है, जिनकी सराहना राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो चुकी है। विश्व पुस्तक मेला लंदन में इस पुस्तक की रिकॉर्ड खरीदारी पाठकों ने की थी। इनकी रचनाएं काफी जीवंत, प्रमाणिक एवं उच्च कोटि की होती हैं। उन्होंने सामाजिक पत्रिका का भी संपादन किया है । ये शोध निर्देशक एवं शोध अन्वेषक भी रह चुके हैं ।इनके शोध निर्देशन में एक दर्जन शोधार्थियों ने पीएचडी की उपाधि भी ग्रहण की है। डॉक्टर काशी प्रसाद जायसवाल शोध संस्थान ,पटना के द्वारा ये भोजपुर, बक्सर ,रोहतास एवं कैमूर के शोध अन्वेषक पद पर भी कार्य कर चुके हैं। इनकी शोधपरक रचनाएं अक्सर देश के नामी-गिरामी पत्रिकाओं में भी छपती रही हैं ।जिनमें राजभाषा विभाग बिहार, राज्य अभिलेखागार बिहार एवं बिहार हिंदी ग्रंथ अकादमी आदि प्रमुख है ।उन्होंने एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में भी दो बार वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा एवं बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व भी राष्ट्रीय स्तर पर किया है ।

डॉ सरोज कुमार गुप्ता के इस गौरवपूर्ण उपलब्धि एवं शिक्षक रत्न पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर क्षेत्र के कई लब्ध प्रतिष्ठित बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों एवं शिक्षा जगत से जुड़े गणमान्य लोगों ने अति हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी है। बधाई देने वालों में दिनारा क्षेत्र के विधायक विजय कुमार मंडल, सासाराम के विधायक राजेश कुमार गुप्ता ,विश्वविद्यालय प्रतिनिधि एवं कॉलेज सचिव डॉक्टर शंभू शरण शर्मा ,पूर्व बिहार डीजीपी अशोक कुमार गुप्ता, पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर प्रोफेसर प्रसुंजय कुमार सिन्हा, हरदास प्रसाद जैन कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार ओझा ,सीनेट सदस्य डॉक्टर प्रोफेसर कौशलेंद्र कुमार सिंह ,कॉलेज तदर्थ समिति अध्यक्ष बच्चा सिंह ,कवि लक्ष्मण चौबे ,प्रोफेसर डॉ अजय पूर्वे, डॉक्टर श्रीनिवास सिंह ,डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह, डॉक्टर प्रोफेसर अलाउद्दीन अजीजी, डॉक्टर प्रोफेसर अजीत कुमार सिंह, प्रोफ़ेसर तेज नारायण सिंह ,डॉक्टर परमानंद सिंह, प्राचार्य प्रोफेसर राजदेव सिंह, पूर्व प्राचार्य बालाजी सिंह, इंटर प्राचार्य राणा प्रताप सिंह ,प्रोफ़ेसर गोपाल जी सिंह, प्रोफेसर विमला सिंह ,प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह ,प्रोफ़ेसर हृदयानंद सिंह ,डॉ दिनेश प्रसाद, प्रोफेसर शिवकुमार राय ,प्रोफेसर शिव कुमार पाठक ,डॉक्टर उदय नारायण साह,उमा प्रसाद, विवेकानंद पाण्डेय , शशांक कुमार आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network