रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 जून 2021 : सासाराम : जया पान्डेय ने अपने अद्भुत प्रतिभा का परिचय देते हुए अपने पिता के सपने को पूरा कर जिला का नाम रौशन किया । जया पान्डेय शुरू से ही एक प्रतिभाशाली छात्रा रहते हुए सासाराम डी ऐ वी से 92% लाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने इंटरमीडिएट में सासाराम डी ऐ वी से 82% मार्क्स और श्री शंकर महाविद्यालय से ग्रेजुएशन में केमिस्ट्री से 72.6% मार्क्स प्राप्त कर अपने प्रतिभा का परिचय दिया । जया पान्डेय कहती हैं कि मेरे पिताजी का सपना था कि मैं पढ़ लिखकर अधिकारी बन समाज की सेवा करूं। लेकिन दुर्भाग्यवश जब मैं 10 साल की थी तो मेरे पिता जनार्दन पान्डेय की मृत्यु हो गई । उसके बाद से सारी जिम्मेवारी मेरी माता श्रीमती इंदु पान्डेय के कंधों पर आ गई। जो आज डी ऐ वी में लाइब्रेरियन पद पर कार्यरत हैं । इसके साथ साथ हमारे मामा श्री रविंद्र तिवारी ने एक पिता की भूमिका में मेरी देख रेख किया। इन तमाम लोगों के आशीर्वाद से आज मैं सफल हुई । अपने गुरूजनो को विशेष आभार देती हुँ। प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस सफलता में जिसका भी आशीर्वाद और सहयोग मिला मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं। जया स्वभाव से बहुत ही मिलनसार और एक आदर्श छात्रा रही हैं।। जो वर्तमान पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी है ।जया का अगला सपना आईएएस बनना है । जया एक बहन और एक भाई हैं । भाई का नाम देवदत्त पांडे है जो सिविल इंजीनियरिंग से डिप्लोमा कर उन्होंने एक जिम्मेवार बड़ा भाई का परिचय देते हुए जया को अधिकारी बनाने के लिये जॉब पकड़ लिया। जया करगहर प्रखंड के शहर मेदनी ग्राम की स्थाई निवासी हैं जो अभी सासाराम फजलगंज में अपने मां के साथ रहती हैं। जया के गांव और मोहल्ले में खुशी की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network