https://youtu.be/wbm9rlA22ms

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 जुलाई 2023 : सासाराम : सासाराम (रोहतास) में स्थित प्रधान डाकघर सासाराम में आज डाक अधीक्षक रोहतास के द्वारा डाक निर्यात केंद्र (DNK) सेवा का उद्घाटन किया गया | इस मौके पर डाक अधीक्षक श्री संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि डाक विभाग के द्वारा व्यवसाइयों को अपने उत्पाद विदेश में भेजने के मद्दे नजर  डाक निर्यात केंद्र (DNK) सेवा की शुरुआत की गई है | अब जिले के छोटे एवं मझोले उद्यमियों को अपने उत्पादों को किसी भी देश में भेजने हेतु कोई परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा, डाक निर्यात केंद्र के माध्यम से  भारतीय डाक विभाग उद्यमियों के उत्पादों को किसी भी देश में पहुचायेगा | इस सेवा की शुरुआत सासाराम प्रधान डाकघर के अतिरिक्त भभुआ मुख्य डाकघर में भी किया गया है | यह योजना पूरी तरह ऑनलाइन प्रक्रिया से जुड़ा है जिसकी पूरी मोनिटरिंग डाक निर्यात केंद्र के पोर्टल से उद्दमी द्वारा स्वयं किया जा सकता है |

डाक निर्यात योजना के शुरू होने के बाद सीमा शुल्क के साथ कोई अन्य समस्या होने पर उस मामले को ऑनलाइन ही सुलझाया जा सकता है, कारोबारी उसे ऑनलाइन देखकर उसका समाधान कर सकते हैं |  उन्होंने कहा कि इससे पहले, निर्यातकों को पीबीई (निर्यात का पोस्टल बिल) फाइल करने के लिए सीमित एफपीओ में विदेशी डाकघरों का दौरा करना पड़ता था जो दूरदराज में रहने वाले  उद्यमियों के लिए मुश्किल भरा काम था | डिजिटल समाधान के साथ निर्यातक पीबीई ऑनलाइन फाइल कर सकते हैं, जिससे समय और लागत दोनों की बचत होगी | डाक विभाग की इस प्रणाली से  निजी निर्यातकों और कस्टम एजेंटों की भूमिका से उद्यमियों को निज़ात प्राप्त होगा |

प्रधान डाकघर के डाकपाल श्री विनोद राय नें बताया कि सासाराम प्रधान डाकघर से पहली बार श्री पवन कुमार प्रिय (पूनम इंटरप्राइजेज, करनसराय सासाराम) के द्वारा उनके उत्पाद को  दिनांक 11.07.2023 (मंगलवार) को अमेरिका के लिए बुक किया गया |   उन्होंने बताया कि उद्दमी को डाक निर्यात केंद्र पोर्टल पर निबंधन करने के लिए इम्पोर्ट – एक्सपोर्ट सर्टिफिकेट एवं जी.एस.टी. नम्बर की आवश्यकता होती है | उत्पाद के ऑनलाइन बुकिंग करने के बाद उद्दमी से  उनका उत्पाद डाक निर्यात केंद्र द्वारा उनके व्यापार स्थल से डाक विभाग द्वारा प्राप्त कर आगे प्रेषित किया जाता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network