होली से पहले ही ट्रेनें फुल, टिकट के लिए लंबी कतार
होली पर घर पहुंचना अब बन गया है चुनौती! इस वीडियो में जानिए कैसे होली से पहले बिहार, दिल्ली और मुंबई के बीच ट्रेनें भर गई हैं! लंबी लाइनें टिकट के लिए खड़े सैकड़ों यात्रियों की बुनियादी जरूरतों को पंगु बना रही हैं। कैसे करें इस स्थिति का सामना? 🚧 क्या फेस्टिवल सीज़न में और भी यात्रियों की भीड़ हो रही है? ये सारी जानकारी और तरीके बनाए रखें इस टाइम-सेंसिटिव चर्चित मुद्दे पर नज़र। समाज और ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर इसका प्रभाव जानने के लिए जुड़ें हर बैठे विचार संग! 🚀🏞️ #Holi2025 #TrainBooking #TravelWoes #HoliSpecial #TrainBooking #TravelDiaries
