हर-हर महादेव और ‘बोल बम’ के नारों से गूंजे शिवालय
हर-हर महादेव और बोल बम की गूंज के बीच, पूरे देश में महाकुंभ से लेकर काशी और बैद्यनाथ धाम तक भक्ति का अद्भुत नजारा! भक्तों की अपार भीड़ ने हर ओर शिवमंगल की ध्वनि बिखेरी है। 🙏 इस वीडियो में देखें कैसे श्रद्धालु रात-दिन महादेव की आराधना में मग्न हैं। शिवालयों में उमड़ी भीड़ और आस्था के अद्भुत उदाहरण, जो पूरी दुनिया को रोमांचित करेगा! 🍂 इस अद्भुत भक्तियोग का हिस्सा बनें और शिव के प्रति अपने श्रद्धा का इजहार करें। लुत्फ उठाने के लिए इस वीडियो को ज़रूर देखें
https://www.rohtasdarshan.com/लैंड-हो-रहा-था-विमान-तभी-रन/
