
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 अक्टूबर 2023 : डेहरी आन सोन । जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाए अपराधियों व शराब तस्करों के विरुद्ध दो दिनों तक चलाए जा रहे अभियान के दौरान 18 आरोपितों को को गिरफ्तार कर बुधवार जेल भेज दिया गया। एसपी विनीत कुमार के अनुसार सोमवार व मंगलवार को गिरफ्तार आरोपितों में चोरी, हत्या व शराब तस्कर शामिल है । गिरफ्तार आरोपितों के पास एक बाइक बरामद किया गया है।


उन्होंने बताया कि 15 शराब तस्कर गिरफ्तार कर जेल गए ।इनके पास से 57 लीटर देशी शराब जप्त किया गया। उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान वाहन मालिकों से 22 हजार 500 रुपए जुर्माना की वसूली की गई।
