वाराणसी कोर्ट में हरिहर की बेटियों की याचिका पर फैसला आज, पक्षकार बनाने की अर्जी पर सुनवाई पूरी
वाराणसी में सिविल जज सीनियर डिवीजन (फास्ट ट्रैक कोर्ट) युगल शंभू की अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद से संबंधित 1991 के मूलवाद में पूर्व वादी हरिहर पांडेय की बेटियों को पक्षकार बनाने की अर्जी पर सुनवाई पूरी कर ली है। अब अदालत ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है।
मुख्य बिंदु:
अदालत का निर्णय: अब अदालत ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है। फैसले की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है।
पक्षकार बनाने की अर्जी: हरिहर पांडेय की बेटियों मणिकुंतला तिवारी, नीलिमा मिश्र और रेनू पांडेय ने अपने पिता की मृत्यु के बाद उनके स्थान पर पक्षकार बनने के लिए आवेदन किया था।
पुनः सुनवाई से इनकार: अदालत ने पहले की सुनवाई में उनके आवेदन को खारिज कर दिया था। बाद में, उनकी ओर से पुनः सुनवाई की अर्जी दी गई, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया।