लोकोपायलट इंस्पेक्टर परीक्षा मे धांधली पर CBI की बड़ी कार्रवाई
**CBI की बड़ी कार्रवाई: लोको पायलट इंस्पेक्टर परीक्षा में धांधली!**क्या आपको पता है कि लोको पायलट इंस्पेक्टर परीक्षा में छुपी धांधली की जमीन सच्चाई क्या है? इस वीडियो में हम दिखाते हैं कैसे CBI ने गंभीर कार्रवाई करते हुए 26 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें दो शीर्ष अधिकारी भी शामिल हैं! जानिए इस करप्शन में किन-किन लोगों का हाथ था और इससे प्रशिक्षित अधिकारियों की गरिमा पर क्या असर पड़ा है। देखकर जानें ज़रूरी अपडेट्स और हमें बताएं कि क्या देश में फिर कोई परीक्षा सुरक्षित रह सकेगी! चैनल को सब्सक्राइब करें और इस महत्वपूर्ण मामले पर चर्चा में शामिल हों! #CBIAction #ExamFraud #RailwayJobs #CBI #Scam #RailwayExams #TensionsUnveiled
