
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 मई 2023 : शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार गर्मी की छुट्टियों (1 से 30 जून) में आयोजित होने वाले समर कैंप (कमाल का कैंप) के लिए कक्षा 6 एवं 7 के छात्र छात्रा को चिन्हित करने के उद्देश्य आज सासाराम के शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक (तालिमी मरकाज) को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में केआरपी गायत्री देवी एवं प्रखंड के नोडल श्री बैरिस्टर पांडे ने बताया कि कक्षा 6 एवं 7 के वैसे छात्र छात्रा जो कोविड-19 में बंद स्कूल के चलते अपने बुनियादी पढ़ने एवं सरल गणित करने की दक्षता में अपेक्षाकृत कमजोर रह गए है ,इनका चयन प्रथम संस्था के द्वारा निर्धारित टूल के माध्यम से विहित प्रपत्र में करने की जानकारी दी गई।


चयन उपरांत प्रत्येक कैंप में 12 से 15 छात्र-छात्राएं होंगे ,जिनका पठन-पाठन मनोरंजन एवं गतिविधि आधारित गांव/ टोला स्तर पर किया जाएगा ,जिसकी अवधि डेढ़ से दो घंटा की होगी। ज्ञातव्य हो की डायट परिसर में नगर के सभी प्रधानाध्यापकों को चयन करने की प्रक्रिया से अवगत कराया जा चुका है। प्रशिक्षण में शिक्षा सेवकों में मुख्य रूप से मोहम्मद सुल्तान ,सविता कुमारी , दुर्फेशा अंजुम, लाली खातून, सदाकत हुसैन फुलेंद्र राम ,बेबी , अनीशा मानुषी एवं मोतीलाल उपस्थित थे।
