
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 04 जुलाई 2023 : सासाराम : जिला अपर दण्डाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में भूमि विवाद मामलों से संबंधित लोगों की फरीयाद सुनी. इस दौरान कई लोगों ने भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करने आदि भूमि विवाद के मामलें सामने रखे. कई ने बिना हक अधिकार के जबरदस्ती भूमि पर कब्जा करने की शिकायतें की, तो कई रोक सूची लगाने, कोर्ट के आदेश का अनुपालन करने व मालगुजारी रसीद अपटूडेट निगर्त करने की शिकायतें की. जिसके बाद अपर समाहर्ता ने पीड़ित लोगों को भूमि विवाद मामलों को समय पर निष्पादन कराने का आश्वसन दिया. उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित किसी तरह के मामला का निष्पादन करने के प्रति लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी. गलत व गैरकानूनी ढ़ग से कार्य कर भूमि विवाद उत्पन्न करने वाले के विरूद्ध हर हाल में कार्रवाई होगी, चाहें कोई भी हो. उन्होंने कहा कि जिले के किसी भी अंचल में भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निष्पादन के के प्रति सक्रिय रहने का निर्देश अंचलाधिकारियों को दी गयी है.
