निधन पर महाविद्यालय में शोक सभा आयोजित

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 मार्च 2023 : बिक्रमगंज (रोहतास) : स्थानीय शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी ईश्वर चन्द्र कुमार के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई । जिस शोक सभा कार्यक्रम का नेतृत्व प्रो० वीर बहादुर सिंह ने करते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला । दूसरी तरफ इस दुःख की घड़ी में समस्त वीर कुंवर सिंह कर्मियों ने महाविद्यालय परिसर में खड़े होकर उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की ।


इस अवसर पर महाविद्यालय शिक्षक प्रतिनिधि व वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय सीनेट सदस्य आरा सीनेट सदस्य सह भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ० मनीष रंजन ने गहरा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि पूर्व आईएएस सह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा कुलपति का निधन से शिक्षा और प्रशासनिक क्षेत्र के लिए एक अपूरणय क्षति हुई है । ज्ञात हो कि ईश्वर चंद्र कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक कुशल अधिकारी भी रहे चुके थे । जिन्होंने विभिन्न पदों पर रहते हुए जनहित में उन्होंने अपनी भूमिका का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया था । उन्होंने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में भी अपनी भूमिका सराहनीय पूर्ण निभाई थी । इस दुःख की घड़ी में उनके परिजनों के साथ भाजपा परिवार सदैव उनके साथ है । इस मौके पर प्राचार्य डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रवेक्षक संतोष सिंह, प्रो० बलवंत सिंह,उमा सिंह, अनिल सिंह, अजय सिंह, दिनेश सिंह, कुमार विवेक, अजीत सिंह, रमेश सिंह व अभय सिंह,सरोज सिंह , परवेज खां, विवेक कुमार सहित समस्त महाविद्यालय कर्मी उपस्थित थें ।
