आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 11 नवंबर 2023 : सासाराम : आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी नवीन कुमार ने शनिवार को ईवीएम वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें वेयर हाउस में ईवीएम की रख-रखाव से लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जांच किया. इस दौरान डीएम ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गयी है. ईवीएम की रख रखाव, सुरक्षा, कर्मियों को सुचारू से आने-जाने, वीडियोग्राफी, वेबकास्टिंग, वाई-फाई कनेक्शन आदि संबंधित कार्यों की निरीक्षण कर समीक्षा किया गया. जिसके बाद संबंधित अधिकारियों को वीवी पैट वेयर हाउस की व्यवस्था सुदृढ़ करने का सख्त निर्देश दिया गया है.