आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 15 मार्च 2023 : डेहरी ऑन सोन । अकोढी गोला में जन अधिकार फाउंडेशन एवं महिला थाना के संयुक्त तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “कानूनी महिला अधिकार” पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि महिला थानाध्यक्ष लक्ष्मी पटेल एवं विशिष्ट अतिथि डा सुभेन्दु कुमार थानाध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति, अवधेश पासवान प्रदेश उपाध्यक्ष जद (यू) एवं सुजीत कुमार सचिव जन अधिकार फाउंडेशन एवं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। जन अधिकार फाउंडेशन के छात्राओं द्वारा आगत अतिथियों को जल जीवन हरियाली के प्रतीक वृक्ष का पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया थानाध्यक्ष लक्ष्मी पटेल ने कही कि महिला अधिकारों के प्रति कानूनी रूप से जानकारी रखना तथा अपने आप में जागरूक होना ही महिला दिवस की सार्थकता सफल होगी। समाज में नित्य दिन महिलाओं – बच्चियों के साथ अत्याचार – उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं जो शिक्षित व विकसित समाज के लिए माथे का कलंक है तथा मानव रूपी दैत्य होने का प्रमाण प्रस्तुति है।

थानाध्यक्ष महोदया ने कही की अत्याचार/ उत्पीड़न की घटनाओं को रोकथाम के लिए बाल विवाह निषेध कानून 2006, घरेलू हिंसा से महिला सुरक्षा अधिनियम 2005, पोक्सो कानून जैसे कई कानून बनाये गये जिस पर विस्तार से चर्चा किया गया। वहीं लैंगिक भेदभाव समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत लड़कियों के जन्म से लेकर स्नातक पास होने तक आर्थिक सहायता राशि दी जा रही है, जैसे कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई जो सरकार का सराहनीय कदम है। वहीं डा सुभेन्दु कुमार ने कहा कि समानता का मतलब एक ऐसे समाज का निर्माण जहां सभी मानव सुरक्षित रहें । वर्गभेद , लिंग भेद किये बिना सभी के विकास के लिए समान अवसर मिले। समानता को गले लगाये बिना महिला अधिकार की बात करना बेईमानी होगी। महिला सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा टाल फ्री 112 नम्बर जारी के साथ साथ सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है। अध्यक्षता प्रतिमा कुमारी प्रसाद सहायक शिक्षिका ने की। सजु कुमारी एवं अंजली कुमारी द्वारा स्वागत गीत,जबकि पुनम कुमारी सहित कुशल युवा कार्यक्रम के छात्राओं सहित कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network