आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 13 नवंबर 2023 : सासाराम : सरकार की ओर संचालित कल्याणकारी व विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर जिलाधिकारी नवीन कुमार ने सोमवार को समाहरणालय परिसर स्थित जिला ग्रामीण अभिकरण भवन के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक किया. इस दौरान डीएम ने जिले में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा किया. इस क्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल जल योजना, नाली-गली पक्कीकरण, जल जीवन हरियाली, पीएचईडी, माइनिंग विभाग, विद्युत विभाग, पथ निर्माण विभाग, जन कल्याण विभाग, मनरेगा, पीएम आवास योजना, लोहिया स्वच्छता अभियान, सामुदायिक स्वच्छता अभियान, सामुदायिक शौचालय आदि विभाग के अंतगर्त चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा किया. जिसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के अन्दर पारदर्शिता व गुणवत्ता पूर्वक कार्य को पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया.
डीएम ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी व विकास योजनाओं को प्राथमिकता के आधार समय सीमा के अंदर पूर्ण कराना होगा, ताकि ससमय योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच सके. साथ ही योजना के कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखना होगा, अन्यथा उदासीनता व लापरवाही बरतने पर कार्रवाई होगी. बैठक में अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू आदि अधिकारी उपस्थित थे.