राम रहीम की पैरोल के दस दिन हुए पूरे , रात तक अनुयायियों से की मुलाकात , सत्संग भी किया।
🌟 राम रहीम की पैरोल: 10 दिनों का सफर 🌟 इस वीडियो में देखिए कैसे राम रहीम ने अपनी पैरोल के पहले दस दिनों में अनुयायियों से हुई नज़दीकी मुलाकातों का खुलासा किया। रात भर चलने वाली इस विशेष बैठक में उन्होंने अपने मुरीदों के बीच एक अनोखी सत्संग का आयोजन किया, जिसे देखना नहीं जान लिए जिएं। जानिए राम रहीम की विचारधारा और अनुयायियों पर उनका असर कैसा है। हम चर्चा करेंगे उनके संदेश और क्या होते हैं मां-बाप को पिता-पुत्र के इस विशेष रिश्ते में मिल पाया। चलिए जुड़े इस अनोखे सफर में!
Subscribe – Rohtas Darshan News Network Channel
💬👁️ #RamRahim #Parole #Satsang #Devotional
