प्रभु श्री राम सगुण रूप में मर्यादा पुरुषोत्तम निर्गुण रूप में ब्रह्म स्वरूप : मंहत ब्रजेश मुनि
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 05 जनवरी 2024 : फतुहा :आगामी पौष शुक्ल द्वादशी सोमवार 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में फतुहा आचार्य गद्दी कबीर मठ के संरक्षक श्री ब्रजेश मुनि को भी आमंत्रित किया गया है श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चप्पत राय द्वारा प्रेषित आमंत्रण पत्र में इन्हें 21 जनवरी से पूर्व आने का आग्रह किया गया है विहिप जिला अध्यक्ष बाढ़ श्री पंकज शर्मा जी, पटना विभाग संयोजक श्री दुर्गेश प्रसून जी, आरोग्य भारती प्रांत सदस्य श्री निगम जी ने आमंत्रण कार्ड देकर मंहत ब्रजेश मुनि महाराज को निमंत्रित किया। महंत ब्रजेश मुनि ने कहा कि अयोध्या का राम मंदिर सनातन धर्म का विश्व केंद्र होगा सदगुरु कबीर साहब ने बाल्यावस्था में ही गुरु श्री रामानंद से राम नाम का महामंत्र धारण करके अवतारी महापुरुष रूप में सिद्ध होकर राम नाम की महिमा का प्रचार किया और उनके अनुयाई को उपदेश दिया
घट घट राम रमत है भाई , ज्ञान बिना नहीं देत लखाई
22 जनवरी को इस घट-घट व्यापी राम के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है श्री राम संपूर्ण विश्व समुदाय के आराध्य है क्योंकि सगुण रूप में श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम है निर्गुण रूप में ब्रह्म स्वरुप है। मैं अपना सौभाग्य मानता हूं कि इस महान आयोजन का साक्षी बनने का मचझे अवसर मिला है मैं कामना करता हूं कि इस सत्य सनातन प्रभु श्री राम की राम प्रतिष्ठा भारत में राम राज्य के आदर्श के साथ विश्व गुरु के रूप में पुनः प्रतिष्ठित हो और सभी प्रकार के सनातन विरोध समाप्त हो।