
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 01 अक्टूबर 2023 : पटना साहिब सांसद एवम पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद , सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर आज अपने मोहल्ले कविरमण पथ, बोरिंग कैनाल रोड में अधिवक्ता मित्रों के साथ स्वच्छता अभियान में शामिल होकर श्रमदान किया। साथ ही श्री प्रसाद, मां गंगा के पावन तट काली घाट एवं दरभंगा हाउस परिसर में स्थानीय जनता एवं कार्यकर्ताओं के साथ श्रमदान किया।

इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए श्री प्रसाद ने कहा की यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है,स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत। स्वच्छ भारत देश के लिए बहुत ही आवश्यक है क्योंकि स्वच्छ रहेंगे तो ही स्वस्थ रहेंगे। आज प्रधानमंत्री जी ने एक आह्वाहन किया और पूरा देश झाड़ू लेकर निकल गए,देश जागता है जगाने वाला चाहिए। इसी प्रकार देश को आगे बढ़ाना है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने जो स्वच्छ भारत का संकल्प लिया उसे सभी देशवासी सामूहिक जनभागीदारी से नए भारत को स्वच्छ, स्वस्थ एवं समर्थ भारत बनाने में जुटे हुए हैं। यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हर व्यक्ति स्वच्छ भारत अभियान में जुड़कर इसे जनआंदोलन का रूप दे रहा है। सभी का अभिनंदन।
