बिहार कैबेनेट का फैसला : जनवरी,23 से बढ़ी दर से मिलेगा डीए

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 अप्रैल 2023 : पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज यहां हुई बैठक में राज्यकर्मियों को जनवरी,23 से 4% वृद्धि के साथ 38% डीए देने का फैसला हुआ है।सरकार ने बढ़ाया राज्य कर्मियों का महंगाई भत्ता: इसके अलावा राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते में भी बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. सप्तम केंद्रीय पुनरीक्षित वेतन संरचना में वेतन पेंशन प्राप्त कर रहे. राज्य सरकार के सरकारी सेवकों और पेंशन भोगियों, पारिवारिक पेंशन भोगियों को 1 जनवरी 2023 के प्रभाव से 38% के स्थान पर 42% महंगाई भत्ता देने की कैबिनेट में स्वीकृति दी है. बिहार आकस्मिकता निधि के स्थाई कार्य जो 350 करोड़ को वित्तीय वर्ष 2023- 24 से 30 मार्च 2024 तक के लिए अस्थाई रूप से बढ़ाकर ₹10000 करोड़ करने की स्वीकृति दी गई है. डीए पर 1690 करोड़ की राशि बिहार सरकार खर्च करेगी.
