आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 04 मार्च 2024 : हाजीपुर। बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार द्वारा आज शाम हाजीपुर परिसदन में सारण और वैशाली के सहकारिता विभाग, पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन विभाग तथा पर्यटन विभाग के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की गई। लंबित मामलों की समीक्षा की गई। माननीय मंत्री ने कहा कि योजनाओं का समय पर स्वीकृति दी जाए, समय पर कार्य योजना बनाई जाए। इससे समय पर योजनाएं पूरी हो सकेंगी।
बैठक में अपर समाहर्ता, आपदा, डीसीओ, वैशाली, कल्याण पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, ज्वाइंट रजिस्ट्रार, सहयोग समितियां, बिहार पर्यटन निगम तथा फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के कई पदाधिकारी मौजूद थे।