पार्टी की ओर दायर याचिका पर सभापति देवेशचंद्र ठाकुर ने की सुनवाई, 16 जनवरी को चंद्रवंशी का पक्ष सुना जायेगा

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 09 जनवरी 2024 : पटना। बिहार विधान परिषद के राजद सदस्य रामबली चंद्रवंशी की सदस्यता खतरे में पड़ गई है। राजद के मुख्य सचेतक सुनील कुमार सिंह की ओर दायर याचिका पर आज सभापति देवेशचंद्र ठाकुर ने की सुनवाई की। पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अथिवक्ता वाईवी गिरी ने दलविरोधी आचरण के आधार पर चंद्रवंशी की सदस्यता समाप्त करने की दलील पेश की। आधा घंटा चली सुनवाई के बाद चंद्रवंशी के अनुरोध पर एक सप्ताह बाद 16 जनवरी को उनका पक्ष पर सुनवाई की तिथि तय हुई है।

सभापति देवेशचंद्र ठाकुर ने बताया कि 16 जनवरी को चंद्रवंशी का पक्ष सुना जायेगा। चंदवंशी विधानसभा क्षेत्र से चुने पार्षद हैं। बिहार में जातीय सर्वेक्षण पर सवा उठाने के साथ चन्द्रवंशी ने तेली जाति के अति पिछडी जाति मे शामिल किये जाने को लेकर सीएम नीतीश कुमार और राजद नेतृत्व की आलोचना की थी।
