
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 03 नवंबर 2023 : बिहार की राजधानी पटना और रोहतास जिला समेत अन्य जिलों में शुक्रवार रात्रि 11:30 बजे लोग नींद में थे, तभी अचानक धरती हिलने से लोगों को भूकंप का एहसास हुआ। धरती हिलने के एहसास के बाद बिल्डिंग और बड़े-बड़े मकानों में रहने वाले सभी लोग बाहर खुले मैदान में निकल आए। रात्रि में 11:30 मिनट पर बिहार के काफी जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। महज कुछ सेकेंड के लिए ही धरती हिलने से लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया। हालांकि प्रारंभिक सूचना के अनुसार कहीं से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.9 मापी गई
