मुख्य सचिव अमीर सुबहानी ने वीआरएस लिया, बीपीएससी के नये अध्यक्ष बनेंगे
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 03 मार्च 2024 : पटना। बिहार के मुख्य सचिव और विकास आयुक्त बदले,ब्रजेश मेहरोत्रा नये मुख्य सचिव और चैतन्य प्रसाद विकास आयुक्त बने हैं।मुख्य सचिव अमीर सुबहानी ने वीआरएस लिया,बीपीएससी के नये अध्यक्ष बनेंगे।वे 30 अप्रैल को रिटायर होने वाले थे।सत्ता में भाजपा मके सहभागी बनने के बाद यह महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल कहा जा सकता है। मेहरोत्रा अगस्त,2024 में रिटायर होंगे।