आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 01 नवंबर 2023 : मांझी: जिले के माँझी प्रखण्ड के मटियार के समीप घाट पर नाव पलटने से लगभग 18 लोग लापता हो गए, जिसमे 5 लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला गया। उक्त हादसा में अब तक तीन शव बरामद हुआ है।
घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोग सरयू नदी के पार परोरा बुआई कर के लौट रहे थे तभी उक्त घटना घटी। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद है। छपरा के डीएम व एसपी के मटियार के लिए प्रस्थान करने की खबर आ रही हैं। राहत व बचाव कार्य जारी हैं। घटना में महिलाएं भी शामिल हैं।
18 आदमी में 6 आदमी मिले, जिसमें तीन आदमी की मौत हो चुकी है। तीन आदमी जिंदा बचा है।
सभी मटियार निवासी
1 फूल कुमारी देवी पति शिव वचन प्रसाद
2 तारा देवी पति सतरोहन बिन
3 रमिता कुमारी पिता धनजी प्रसाद
4 पिंकी कुमारी पिता मनजी प्रसाद