आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 02 नवंबर 2023 : नवादा । नवादा जिला जनता दल (यूनाइटेड )कार्यालय के प्रांगण में जिला जनता दल यूनाइटेड द्वारा देश में पहला राज्य बिहार में जातिगत सर्वे कराने हेतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद एवं आभार कार्यक्रम आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सह पूर्व एमएलसी सलमान रगिव ने की। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव सह पूर्व जिला अध्यक्ष जीवनलाल चंद्रवंशी ने किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोविंदपुर एवं नवादा के पूर्व विधायक कौशल यादव थे। इस कार्यक्रम में पूर्व. विधायक प्रदीप महतो विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिए। कार्यक्रम में जिला जनता दल यूनाइटेड संगठन तथा प्रखंड अध्यक्ष सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष भाग लिया
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कौशल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सारे काम ऐतिहासिक किए हैं । देश में अनेकों प्रधानमंत्री और अनेकों मुख्यमंत्री हुए परंतु जातीय जनगणना नही हुई। बिहार में भी अनेकों मुख्यमंत्री हुए लेकिन यह कार्य जातीय जनगणना करने की किसी में हिम्मत और साहस नहीं हुआ नीतीश कुमार ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो जातीय जनगणना कराए हैं और सार्वजनिक किए हैं मैं उन्हें अपने तरफ से और जिला के तरफ से धन्यवाद देता हूं और आभार प्रकट करता हूं यह जनगणना बिहार का सर्वांगीण विकास करे गा ।श्री नीतीश कुमार सभी वर्गों का विकास चाहते हैं ।जातीय ऊहापोह थी उसे समाप्त करने का कार्य किए हैं मैं उनके विचारधारा को प्रारंभ से लगातार समर्थन करते आया हूं और मेरी भी विचारधारा वही है लंबे समय से जातीय उन्माद के कारण बिहार का विकास कार्य बाधित हुआ है धर्म के नाम पर लोगों के बांटने से किसी के बच्चों को दूध , शिक्षा, रोजगार और विकास नहीं होता जिस वर्ग को विकास की जरूरत है उसे धार्मिक भावना से ऊपर उठकर आदरणीय नीतीश कुमार के पक्ष में खड़ा होना होगा झूठ फरेब और अंधविश्वास से बचना होगा तब जाकर बिहार का संपूर्ण विकास संभव है आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टी नेता कार्यकर्ता को पूरी तरह तैयार रहना है और झूठ अफवाह फैलाने वालों से कड़ी मुकाबला करनी होगी सभा के संबोधित करते हुए पूर्व विधायक प्रदीप महतो जी ने कहा की आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने जातीय जनगणना कराकर देश को एक पैगाम दिया है कि देश में बड़ी आबादी पिछड़ों अति पिछड़ों अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक का है जिसमें आरक्षित विकास चाहिए वरना बिहार एवं देश का विकास संभव नहीं है इस बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सलमान रागिव ने कहा की आदरणीय नेता नीतीश कुमार जब जाती जनगणना करने की बात की तो बिहार में किसी पार्टी को हिम्मत नहीं हुआ की सार्वजनिक तौर पर इसका विरोध किया जाए यह निर्णय का समर्थन सभी पार्टियों ने किया परंतु भारतीय जनता पार्टी भीतर घात करते हुए न्यायालय में उलझने की बिहार से लेकर दिल्ली भाजपा तक लगी रही लेकिन नीतीश कुमार के सामने कुछ नहीं चल सका और जातीय जनगणना बिहार में हुई सर्जनिक हुआ इसके लिए मैं अपने नेता और बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को कोटि-कोटि धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त करते हैं जातीय आबादी तो हम लोगों के पार्टी के सभी साथियों को ज्ञात हो गया है आने वाला लोकसभा चुनाव में वंचित समाज के लोगों को मुख्य धारा में लाते हुए इसको मतदान में परिवर्तन कर भाजपा को बिहार से खत्म कर देना है कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए सभी पार्टी के साथी को भी मैं धन्यवाद देता हूं
इस बैठक को पार्टी के वरिष्ठ साथी मोहम्मद अनवर भट्ट पिंकी भारती विनय यादव नारायण स्वामी मोहन ज्योति पासवान रामबालक चौहान रामविलास मांझी अवधेश कुशवाहा रानी ब्रह्मा अर्जुन राम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव हीरा साह सुनील कुशवाहा सुनील सिंह रंजीत पटेल उमेश यादव अनुज कुशवाहा डॉक्टर सुनीता यादव मनोज वर्मा शैलेंद्र महतो रामाश्रय सिंह सतीश कुमार यादव राम प्रवेश रावत अरविंद महतो निरंजू मिश्रा श्रीमती कांति देवी श्रीमती मंजू देवी मंजू कुमारी प्रमुख रिंकी देवी रानी वर्मा मिश्री दास दीपू कुमार महतो संजय वर्मा डॉ प्रदीप शर्मा अनिल कुमार मंडल देवनंदन मांझी अनिरुद्ध प्रसाद सीताराम सिंह आनंदी सिंह सुरेश सिंह अजीत कुमार महेंद्र रावत शशि भूषण प्रसाद सरजू चौहान रतेंद्र कुमार रविंद्र साहब प्रदीप मंडल संजय वर्मा अवधेश कुशवाहा रामाशीष पासवान माहेश्वरी राम अनुज मांझी रामाधीन चौधरी ने संबोधित किया