2019 के चुनाव में कांग्रेस थी दसरे स्थान पर

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 03 जनवरी 2024 : पटना। जदयू अध्यक्ष एवं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज ने अरुणाचल प्रदेश की पश्चिम लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री किरण रिजुजु के खिलाफ रुही तंगुगंग को प्र्त्याशी बनाने की कर घोषणा दी।2019 के चुनाव में कांग्रेस दसरे स्थान पर थी जदयू अध्यक्ष बनते नीतीश कुमार ने बैठक में ही विधान परिषद के सभापति देवेशचंद्र ठाकुर को सीतामढी लोकसभा क्षेत्र से पार्टी का प्रत्याशी घोषित कर दिया था।अभी सुनील कुमार पिंटू वहां सासंद हैं।भाजपा मे रहे पूर्व मंत्री पिंटू फिर पुरानी पार्टी में जायेंगे।

